बीपीएसएमवीः एलएलएम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ ला (एलएलएम) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
बीपीएसएमवी के निदेशक जनसंपर्क ले. कर्नल (डॉ.) अनिल बल्हारा ने बताया कि 6 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी बीपीएसएमवी की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।
गौरतलब है कि एलएलएम के दो वर्षीय पीजी पाठ्यक्रम में 30 सीटें उपलब्ध हैं।