बीपीएसएमवीः 35 वर्षों की सेवा उपरांत लैब अटेंडेंट शीला सेवानिवृत्त
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि के पॉलिटेक्निक की लैब अटेंडेंट शीला मलिक 35 वर्षों की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गई।
कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कुलपति प्रो सुदेश ने सेवानिवृत्त हो रही कर्मचारी के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें सुखद एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विवि के विकास में प्रत्येक कर्मचारी का अहम योगदान है। कुलपति ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को सराहना पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया तथा पॉलिटेक्निक की प्राचार्या किरण जिंदल ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें सुखद भविष्य की मंगलकामनाएं दी। इस दौरान शीला मलिक ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए तथा विवि प्रशासन का आभार जताया। उनके परिजन भी इस दौरान मौजूद रहे।