बीपीएसएमवीः छात्राओं को किया साइबर क्राइम के प्रति जागरूक
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के विधि विभाग के कानूनी सहायता केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं अधिकार जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा विभाग में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान कानूनी सहायता केंद्र की समन्वयक डॉ अल्का भारती ने छात्राओं को साइबर अपराध एवं उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। विधि विभाग की शोधार्थी रश्मि ने महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे साइबर क्राइम के प्रकार एवं इसके लिए बने कानूनों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
विधि विभाग की छात्रा वंशिका ने यौन शोषण से जुड़ी साइबर गतिविधियों के प्रति छात्राओं को जागरूक किया और इससे बचाव के तरीके भी साझा किए। इस मौके पर डॉ वरुणा, डॉ सरला, डॉ सुशील सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।