बीपीएसएमवीः कृष्ण नगर व खरल स्थित रीजनल सेंटर में यूजी व पीजी के दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून तक

बीपीएसएमवीः कृष्ण नगर व खरल स्थित रीजनल सेंटर में यूजी व पीजी के दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून तक

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों, संबद्ध महाविद्यालयों सहित प्रदेश में स्थित दो क्षेत्रीय केंद्रों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

कुलपति प्रो सुदेश ने बताया कि नारी शिक्षा व सशक्तिकरण के मूल उद्देश्य के साथ आगे बढ़ते हुए विश्वविद्यालय विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला शिक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। इसी कड़ी में रेवाड़ी के कृष्ण नगर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में यूजी व पीजी की कुल 280 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यूजी पाठ्यक्रमों के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं के लिए चार वर्षीय बीए (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी में 90 सीटें, चार वर्षीय बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी में 60 सीटें तथा चार वर्षीय बीकॉम (ऑनर्स) में 60 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अलावा कृष्ण नगर क्षेत्रीय केंद्र में पीजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत एमए (इंग्लिश) में 30 सीटें तथा एमए (पॉलिटिकल साइंस) में 40 सीटें उपलब्ध हैं।

कुलपति प्रो सुदेश ने बताया कि छात्राओं की सुविधा के लिए महिला विश्वविद्यालय के कृष्ण नगर रीजनल सेंटर का आधुनिक नया भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें छात्राओं के लिए ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर व विज्ञान लैब सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

वहीं, जींद के खरल स्थित स्वामी रतन देव रीजनल सेंटर में भी यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों की कुल 490 सीटों पर दाखिले आरंभ हो चुके हैं। इस क्षेत्रीय केंद्र में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जा रहे चार वर्षीय बीए (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी की 240 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, चार वर्षीय बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी में 60 सीटें, चार वर्षीय बीकॉम (ऑनर्स) में 60 सीटें तथा चार वर्षीय बीए संस्कृत (ऑनर्स) की 60 सीटें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एमए (इंग्लिश) की 30 सीटों तथा एमए (पॉलिटिकल साइंस) की 40 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं युक्त इस क्षेत्रीय केंद्र का आधुनिक नया भवन भी लगभग बनकर तैयार है।

संबंधित कोर्सेज में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून है। सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया, प्रॉस्पेक्टस, अन्य संबंधित जानकारी महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध है।

14/06/2024