बीपीएसएमवी ने यूजी व पीजी की पहली मेरिट लिस्ट जारी की
बीए-एलएलबी की कट ऑफ 93 प्रतिशत, बीकॉम की 92.20।
![बीपीएसएमवी ने यूजी व पीजी की पहली मेरिट लिस्ट जारी की](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2024-07-06-10:37:36pm-668979d8328d7.jpg)
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई।
डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो संकेत विज ने बताया कि महिला विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा खरल (जींद) व कृष्ण नगर (रेवाड़ी) स्थित क्षेत्रीय केंद्रों में एनईपी-2020 के प्रावधानों के तहत संचालित किए जा रहे यूजी व पीजी कोर्सेज की पहली कट ऑफ जारी की गई।
उन्होंने बताया कि अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी में बीकॉम (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी की कट ऑफ 92.20 रही। बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी की कट ऑफ 86.60, बीबीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी की कट ऑफ 89, बीए इंग्लिश (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) की कट ऑफ 90.20, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (ऑनर्स) की कट ऑफ 84.80, बीए-एलएलबी की कट ऑफ 93, बीबीए-एलएलबी की कट ऑफ 85.40 तथा बी वॉक (फैशन टेक्नोलॉजी एंड अपैरेल डिजाइनिंग) की कट ऑफ 87.60 प्रतिशत रही।
इसके अलावा ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एमए (इंग्लिश) की कट ऑफ 73.36, एमबीए की कट ऑफ 76.58, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट की कट ऑफ 74.80, एमएससी केमिस्ट्री की कट ऑफ 82.86 तथा एमएससी मैथमेटिक्स की कट ऑफ 78.3 प्रतिशत रही।
डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो संकेत विज ने बताया कि ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी में रेवाड़ी के कृष्ण नगर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में बीए (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी की कट ऑफ 86.40, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (ऑनर्स) की कट ऑफ 88, बीकॉम (ऑनर्स) की कट ऑफ 81.20 तथा एमए (इंग्लिश) की कट ऑफ 72.38 प्रतिशत रही।
वहीं, जींद के खरल स्थित स्वामी रतन देव रीजनल सेंटर में बीए (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी की कट ऑफ 89.2, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस (ऑनर्स) मल्टीडिसीप्लिनरी की कट ऑफ 73 तथा बीकॉम (ऑनर्स) की कट ऑफ 87 प्रतिशत रही।
यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों को 8 जुलाई तक फीस जमा करवानी होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी और फीस 11 जुलाई तक जमा करानी होगी। 13 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट डिस्प्ले की जाएगी तथा 15 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे तक फीस जमा करानी होगी।