पत्रकारिता में लड़कियों को आगे लाने के लिए बीपीएसएमवी ने शुरू किया यूजी कोर्स
बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार की 40 सीटों पर 3 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक (यूजी) - बी.ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार (इंटरडिसिप्लिनरी) पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
कुलपति प्रो सुदेश ने बताया कि 12वीं कक्षा उतीर्ण छात्राओं के लिए बी.ए. पत्रकारिता एवं जनसंचार (इंटरडिसिप्लिनरी) पाठ्यक्रम में 40 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर को उड़ान देने की इच्छुक छात्राओं के लिए महिला विश्वविद्यालय एक उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है। इस रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जुलाई तक किया जा सकता है।
कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार क्षेत्र में करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं। कुशल पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों की बढ़ती मांग के मद्देनजर ऑनलाइन रिपोर्टिंग, सोशल मीडिया प्रबंधन, पारंपरिक रिपोर्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एंकर, कंटेंट राइटर, ब्रॉडकॉस्ट टेक्निशियन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, शोध एवं शिक्षण, डिजिटल मीडिया, जनसंपर्क, खेल पत्रकारिता, फोटोग्राफी, रेडियो जॉकी, सहित अन्य संबंधित क्षेत्रों में छात्राएं सुनहरा करियर बना सकती हैं। इस पाठ्यक्रम की पात्रता, सीटों की संख्या, फीस समेत अन्य विस्तृत जानकारी महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।