प्रसिद्ध उपन्यासकार डॉ अजय शर्मा के नए उपन्यास 'उधडन' पर विचार चर्चा का आयोजन

दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी द्वारा आयोजन 

प्रसिद्ध उपन्यासकार डॉ अजय शर्मा के नए उपन्यास 'उधडन' पर विचार चर्चा का आयोजन
उपन्यासकार डॉ अजय शर्मा को सम्मानित करते हुए डॉ जवाहर धीर, कैलाश भारद्वाज,डॉ यश चोपड़ा, टी.डी.चावला आदि।

फगवाड़ा: दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी गत दिवस द्वारा अध्यक्ष डॉ जवाहर धीर  तथा सचिव डा यश चोपड़ा के संयुक्त प्रयास से आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक शानदार आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध उपन्यासकार डॉ अजय शर्मा के नए उपन्यास 'उधडन' पर विचार चर्चा का आयोजन किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता श्री कैलाश भारद्वाज ने की। 
विचार चर्चा में लवली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रमुख विनोद कुमार शर्मा, सह प्रोफेसर अनिल पांडेय और संस्कृत विशेषज्ञ सरला भारद्वाज आदि ने भाग लिया।
सभी ने लेखक अजय शर्मा के उपन्यास उधडन को गांव की संस्कृति में डाक्टरों द्वारा मरीजों के साथ घुल-मिल जाना और मरीजों की मनोवृत्ति और इनके परिणाम की प्रशंसा भी की और कुछ प्रश्न भी उठाये। 
समारोह को टी डी चावला, डा जवाहर धीर, राजेश अध्याय आदि ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर आयोजित कवि गोष्ठी में प्रसिद्ध कवियों सर्वश्री कर्म जीत सिंह संधू, हरचरण भारती, डा जवाहर धीर, विश्व बंधु सुधीर, राजेश अध्याय, सीतल राम बंगा, सुखदेव सिंह गंडवा, गंडवा, मनोज फगवाड़वी, बलदेव राज कोमल, नीरू ग्रोवर पर्ल तथा सरला भारद्वाज आदि ने भाग लिया।
अंत में सभी अतिथियों एवं कवियों को सम्मानित भी किया गया।