दोआबा कालेज के बीएससी आईटी व बीसीए के विद्यार्थियों ने धाक जमाई
मेधावी विद्यार्थियों को कालेज में सम्मानित किया गया
जालन्धर: प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज के बीएससी आई.टी के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की समैसटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया।
बीएससी आईटी-5 समैस्टर की तनू शर्मा ने 400 में से 326 अंक लेकर जीएनडीयू में पहला, सुमित कुमार ने 322 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा, विपुल पाठक ने 307 अंक लेकर नौवां और रोहित शर्मा ने 302 अंक लेकर 13वां स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह बी.एससी आईटी तीसरे समैस्टर की प्रिया ने 300 में से 245 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में तीसरा, रमनप्रीत कौर ने 228 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में 11वां स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया ।
बीसीए तीसरे समैस्टर की अलिशा ने 300 में से 244 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान, डा. प्रदीप भण्डारी-विभागध्यक्ष, प्रो. नवीन जोशी और प्रो. गुरसिमरन सिंह ने इन मेधावी विद्यार्थियों को कालेज में सम्मानित किया तथा इन मेधावी विद्यार्थीयों के प्राध्यापकों और माता पिता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।