भगवान भोलेनाथ के रथ की रस्सी को खींचने से प्राप्त होता है युगों युगों का पुण्य: अश्वनी बेदी
शोभा यात्रा मार्ग को रंग बिरंगी लाइटों व भगवा झंडो के साथसजाया जाएगा : सुनील मेहरा
लुधियाना, 27 दिसंबर, 2021: वृंदावन रोड सिंधीकेट बिल्डिंग स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से 35 वीं विशाल शोभा यात्रा को लेकर एक विशेष मीटिंग रविवार को नव भारती स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रमोहन हांडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम मीटिंग की शुरूआत भगवान भोलेनाथ के जयघोष के साथ की गई मीटिंग में भोले बाबा का गुणगान मंजू ग्रोवर हरीश ग्रोवर सुभाष सेठी द्वारा किया गया मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि 35वीं विशाल शोभा यात्रा में देवाधि देव महादेव,भगतों पर खुशियों का खजाना लुटाने आ रहे है | उन्होंने कहा कि यात्रा का शुभारंभ गऊशाला रोड स्थित शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ का पूजन कर किया जायेगा | यह शोभा यात्रा गऊशाला रोड स्थित शिव मंदिर से घाटी मोहल्ला चौक,बाजवा नगर,दरेसी रोड पहुंचेगी | उसके बाद फिर यह विशाल रथयात्रा का रूप लेकर सब्ज़ी मंडी चौक,माता रानी चौक,घंटाघर चौक,अकाल मार्किट,किताब बाजार,साबुन बाजार,गुड़मंडी,चौड़ा बाजार,घासमंडी चौक,निक्कामल चौक,माता वैष्णोदेवी मंदिर डिवीज़न नंबर 3,ख्वाजा कोठी चौक,प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से होकर वापिस गऊघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी |पूरे 14 किलोमीटर के शोभा यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।पवन मल्होत्रा, हरिंदर ठाकुर ने कहा कि शोभायात्रा में महानगर के विभिन्न मंदिरों से झांकियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा इस बार दिल्ली अंबाला ,बनारस से भी झाकियां बनाने वाले विशेष कारीगर लुधियाना पहुंच रहे हैं।परवीन शर्मा, अश्वनी महाजन ने बताया कि शोभा यात्रा की सूचना घर-घर तक पहुंचाने के लिए जल्द ही महानगर के विभिन्न भागों में सूचना केंद्र खोलने का दौर शुरू किया जाएगा ताकि लोगों को शोभा यात्रा संबंधी पूरी जानकारी मिल सके। चंद्र मोहन हांडा ने कहा कि नव भारती पब्लिक स्कूल के बच्चे शोभायात्रा के आगे भगवान भोलेनाथ का जयघोष करते हुए चलेंगे। इस मौके अतुल कपूर व नरेश अरोड़ा को शिवरात्रि शोभायात्रा का प्रचार सचिव नियुक्त किया गया।अतुल कपूर व नरेश अरोड़ा ने कहा कि शोभायात्रा के प्रचार पसार को लेकर महानगर के विभिन्न मंदिरों से संपर्क स्थापित किया जाएगा।ताकि यात्रा को राज्य स्तरीय पर निकाला जा सके।वहीं कमेटी सदस्यों की ओर से श्री राम शरणम् राम पार्क के प्रमुख अश्वनी बेदी को निमंत्रण पत्र दिया गया। निमंत्रण पत्र लेते हुए अश्वनी बेदी ने कहा कि शोभायात्रा में श्री राम शरणम् के साधक राम नाम का जाप करते हुए चलेंगे क्योंकि राम नाम भगवान भोले नाथ को अति प्रिय है।उन्होंने शहरवासियों को इस शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि जो उस दिन भगवान भोलेनाथ के रथ की रस्सी को खींचेगा भगवान भोलेनाथ उसके जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट कर देंगे।
इस अवसर पर सुभाष महाजन, सीएम बिग, नागेश कुमार, नरेंद्र कुमार, हरीश शर्मा बॉबी, विजय कपूर,भारत भूषण, ओम प्रकाश बिग,राजन बंसल, सम्राट शर्मा, एडवोकेट मनीष अहूजा, अंकुश गुप्ता, वंश गुप्ता, अमित गुप्ता, जितेंद्र वशिष्ट, डिप्टी कपूर, रिंकू तागड़ी, श्याम मेहरा, समीर, अमित सिंह बाबूराम भारद्वाज, जय राम मिश्रा, हरीश सग्गड़,आदि उपस्थित रहे।
शिवरात्रि महोत्सव कमेटी करेगी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर को सम्मानित
प्रधान सुनील मेहरा ने कहा लुधियाना में गत दिनों कचहरी परिसर में हुए बम ब्लास्ट के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ने पर कमेटी की ओर से पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर को सम्मानित किया जाएगा। बम ब्लास्ट से लुधियानवियो में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। परंतु पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने आपनी सूझ बूझ से आरोपियों ढूंढ निकाला जो कि काबिले तारीफ है।