रेडक्रॉस भवन के भूतल पर दिव्यांगजनों के पंजीकरण के लिए कैबिन शुरूः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी में आने वाले दिव्यांग, नेत्रहीन व्यक्ति व चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों की सुविधा के लिए भूतल पर ही कैबिन बनाई गई है, जहां वे सुबह 9 से सायं 5 बजे तक आवश्यक उपकरणों के लिए पंजीकरण करवा सकते है। अब तक 200 दिव्यांग जन का पंजीकरण हो चुका है तथा मंगलवार को संविधान दिवस से रेडक्रॉस भवन में भूमितल पर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस भवन में दिव्यांगजनों को पंजीकरण के लिए प्रथम तल पर चढ़ना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे व्यक्तियों की सुविधा के लिए रेडक्रॉस भवन में भूतल पर एक केबिन बनाई गई, जहां पर एक साथ 8 दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति पंजीकरण करवा सकते है। इसके लिए सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है तथा पंजीकरण के लिए एक तकनीकी समन्वयक भी तैनात किया गया है। दिव्यांग व्यक्ति प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 9 से सायं 5 बजे तक वांछित उपकरणों जैसे बैटरी रिक्शा, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैसाखी, बनावटी हाथ-पांव के लिए पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण का कार्य तकनीकी समन्वयक विशाल द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रोजेक्ट प्रबंधक प्रीति, तान्या व आशीष की भी जिम्मेदारी तय की गई है, ताकि दिव्यांग व्यक्तियों को पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण करवाने वाले दिव्यांगजनों के पास नवीनतम मेडिकल प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की एक प्रति होनी चाहिए।