जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एमकेजेके में शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में पांच दिवसीय जिला स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस कैंप का शुभारंभ ओएसडी जाट एजुकेशन सोसाइटी डॉ नवनीत अहलावत व जिला रेड क्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल ने किया।
इस कैंप में रोहतक जिले के 10 महाविद्यालयों से आए 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, युवाओं पर नशे का प्रभाव, साइबर क्राइम, डिजास्टर मैनेजमेंट आदि मुद्दों से अवगत करवाना है। प्राचार्य रश्मि लोहचब ने अपने संबोधन में कहा कि यूथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स का प्रमुख कार्य समाज की सेवा करना है। उन्होंने कैंप में आए सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए इस कैंप से अधिक से अधिक सीख कर जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वाईआईआरसी काउंसलर डॉ दीपिका, डॉ अंशु एवं संतोष आदि मौजूद रहे।