बच्चों के सर्वांगीण विकास में लाभकारी हैं कैंपः प्रियंका

पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस कैंप शुरू।

बच्चों के सर्वांगीण विकास में लाभकारी हैं कैंपः प्रियंका

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति द्वारा हरियाणा राज्य रेडक्रॉस समिति चंडीगढ़ के निर्देश पर शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप का शुभारंभ अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रियंका एवं जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने किया।


अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा प्रियंका ने कहा कि स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जूनियर रेडक्रॉस कैंप काफी लाभदायक है। ऐसे कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाए ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे जिला रेडक्रॉस समिति की सभी गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग ले और रेडक्रॉस समिति के सदस्य भी बने ताकि उन्हें भविष्य में समाज सेवा के कार्यों में उनकी और अधिक रुचि बढ़े।


जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा कि जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलता है। इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा गत दिनों विभिन्न बूथों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक जन की सेवा करने वाले यूथ रेडक्रॉस के 20 से अधिक युवाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।


रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कैम्प में 20 सरकारी स्कूलों के 100 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस दौरान प्राचार्या रजनी शर्मा, डीटीओ रवि दत, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, आशीष, राजीव व स्कूलों से काउंसलर भी मौजूद रहे।