बीएमयू में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित
विद्यार्थियों को शीर्ष कंपनियों में रोजगार मिलना, शिक्षा पद्धति और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का प्रमाणः कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कंपनियों ने भाग लेते हुए विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए। कुलपति प्रो एच.एल. वर्मा ने कहा कि शीर्ष कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलना विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, साथ ही हमारी शिक्षा पद्धति और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का भी प्रमाण है। विवि विद्यार्थियों को शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट बनाने के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान और कौशल से भी लैस करने के लिए संकल्पबद्ध है।
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सुमित सर्जिकल, विद्युत ऊर्जा प्रा लि, होम कैब्स, यूनिवर्सिटी कार्ट कंपनी, ग्रोथ बॉक्स, और अवसर प्लेसमेंट एजेंसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने विजिट की। इस ड्राइव में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनियों ने विद्यार्थियों की योग्यता और क्षमता की सराहना करते हुए उन्हें प्लेसमेंट के लिए चुना।
इस दौरान कुलसचिव डॉ. मनोज वर्मा, डीन अकादमिक अफेयर्स डॉ. नवीन कपिल, डीन छात्र कल्याण डॉ. सुधीर मलिक, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. देवेंद्र, टीपीओ डॉ. अभिषेक सहित अन्य मौजूद रहे।