आईएचएम में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया

आईएचएम में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में शुक्रवार को पिज़्ज़ा विंग्स तथा लाइट बाईट कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।  

संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस दौरान मैनेजर के पदों के लिए विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। दोनों कंपनियों के वरिष्ठ प्रबंधक अनिरुद्ध दीक्षित तथा मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। आईएचएम के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब कुमार डे तथा प्लेसमेंट अधिकारी अमित कुमार ने इस आयोजन के लिए कंपनी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।