एमडीयू में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुरुग्राम स्थित एक्सिस बैंक ने सहायक प्रबंधक प्रोफाइल के लिए विजिट की।
सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि इमसॉर, गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकी, राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और यूआईईटी के लगभग 350 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया और 139 विद्यार्थी ड्राइव में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए। इनमें से 84 विद्यार्थियों को दूसरे दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। एक्सिस बैंक से राजेंद्र जोधा (वरिष्ठ प्रबंधक), अभय वर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक), मनोज कश्यप (एसोसिएट सोर्सिंग पार्टनर), प्रतिभा (काउंसलर) और बीना शर्मा (प्रबंधक) ने विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन किया और साक्षात्कार लिए।
सीसीपीसी उप निदेशक- डॉ. अमन वशिष्ठ, प्रो. सविता राठी और डॉ. सौरभ कांत ने इस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। प्रो. दिव्या मल्हान ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।