कैंसर जागरूकता कार्यक्रम 4 फरवरी को

कैंसर जागरूकता कार्यक्रम 4 फरवरी को

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व कैंसर दिवस पर एमडीयू के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग तथा सेंटर फॉर बायो इंफॉर्मेटिक्स के संयुक्त तत्वावधान में 4 फरवरी को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक ने बताया कि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सेंटर फॉर बायो इंफोर्मेटिक्स के निदेशक डा. अजीत कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम राधाकृष्णन सभागार में प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा।