विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सकारात्मक सोच रखते हुए उचित इलाज से कैंसर पर विजय प्राप्त की जा सकती हैः डा. अरविन्द दहिया

विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता जन-अभियान की संकल्पबद्धता व्यक्त करते हुए मंगलवार को एमडीयू में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग एवं सेंटर फॉर बायोइंफॉर्मेटिक्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में काएनोस अस्पताल, रोहतक की टीम ने सहभागिता की और फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज एवं मनोविज्ञान विभाग का भी आयोजन सहयोग रहा। जान लेवा बीमारी कैंसर के विविध पहलुओं, इलाज तथा कैंसर मरीज को भावनात्मक चिकित्सा तथा भावनात्मक सपोर्ट देने बारे इस कार्यक्रम में विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने कहा कि परिवार में किसी भी सदस्य के कैंसर रोग से ग्रसित होने पर पूरे परिवार पर असर पड़ता है। जहां कैंसर मरीज का उचित इलाज जरूरी है, वहीं उनको मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है। कैंसर मरीज को बेहतर जिन्दगी देने का परामर्श डा. शरणजीत कौर ने दिया।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कैंसर जैसे रोग बारे सामाजिक जागरूकता बेहद जरूरी है। इस तरह के जागरूकता अभियान के लिए सामुदायिक सहभागिता जरूरी है। कुलपति ने कहा कि यूनिवर्सिटी आउटरीच के जरिए एमडीयू कैंसर जागरूकता का कार्य करेगा।

डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने कहा कि कैंसर जैसे रोग बारे संवेदीकरण की जरूरत है। फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कैंसर रोग बारे संवेदीकरण तथा सामुदायिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं निदेशक काएनोस अस्पताल डा. अरविन्द दहिया ने कहा कि कैंसर के मरीज को निराशा में जाने तथा जीने की जरूरत नहीं है। सकारात्मक सोच रखते हुए उचित इलाज से कैंसर पर विजय प्राप्त की जा सकती है। डा. अरविन्द दहिया ने कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर परिसंवाद का संचालन किया। विभिन्न प्रकार के कैंसर, उसके लक्षण, इलाज पद्धति पर डा. राजेश गोदारा, डा. आनंद यादव, डा. हरनीत सिंह, डा. केशव, डा. शशांक, डा. विक्रम देसवाल, डा. हरवीन कौर, डा. सुनील ने विस्तृत चर्चा की।

मंच संचालन इमसॉर की प्रोफेसर डा. दिव्या मल्हान ने किया। आभार प्रदर्शन सेंटर फॉर बायोइंफॉर्मेटिक्स के निदेशक डा. अजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम में कैंसर सरवाइवर विद्या फोगाट ने कैंसर रोग होने तथा उसके इलाज की यात्रा साझा की।

मुख्य अतिथि डा. शरणजीत कौर, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस दौरान कैंसर जागरूकता संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मनोविज्ञान विभाग की ओर से इस कार्यक्रम में कैंसर जागरूकता के साइकोलॉजिकल सपोर्ट एंड केयर पर प्रदर्शनी लगाई गई।

इस अवसर पर डीन, लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़, डीन फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं डीन, आर एंड डी प्रो. हरीश दुरेजा, प्रो. दीप्ती हुड्डा सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।