डांस करने से मेरी थकान उतर जाती है और फ्रेश फील करती हूं: स्नेहा बिष्ट
-कमलेश भारतीय
दूर दराज अल्मोड़ा के निकट मासर(कफड़ा) गांव की मूल निवासी स्नेहा बिष्ट का कहना है कि डांस करने से मेरी सारी थकान दूर हो जाती है और मैं एकदम फ़्रेश फील करने लगती हूं । स्नेहा मेरी फेसबुक पर जुड़ी हुई है और जिस दिन प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने इस दुनिया से विदा ली तब स्नेहा बिष्ट ने उनके ऊपर फिल्माये एक गाने उड़ें जब जब जुल्फें तेरी पर डांस कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इससे मेरा ध्यान गया स्नेहा की ओर । फिर एक और शानदार गीत इक तारा इक तारा पर उतना भी खूबसूरत डांस का वीडियो जारी किया । तब मैंने फोन नम्बर मांग कर बात की स्नेहा से । कमाल यह है कि स्नेहा ने किसी से डांस नहीं सीखा । सिर्फ यूट्यूब ही इसकी टीचर है । यानी एकदम एकलव्य जैसी है स्नेहा ।
-कब से शौक लगा डांस का ?
-बचपन से ही । गाने सुनते ही मेरे पैर थिरकने लग जाते थे । बस । डांस मेरा पैशन बन गया , सर । कोई इस दूर दराज के क्षेत्र में डांस टीचर कहां मिलता तो यूट्यूब को ही गुरु बना लिया ।
-अब कौन सी कक्षा में पढ़ती हो ?
-द्वाराहाट के गवर्नमेंट काॅलेज में बी एस सी सेकेंड इयर में । इंटरमीडिएट की नौगांव कफड़ा में ।
-स्कूल काॅलेज में डांस करती हो ?
-जी । हर प्रोग्राम में । सिर्फ फिल्मी गानों पर नहीं अपने परंपरागत कुमाऊंनी डांस पर भी खूब थिरकते है मेरे पांव । वैसे कत्थक भी यूट्यूब पर सीखा है ।
-पुरस्कार ?
-कोई गिनती नहीं ।
-मम्मी पापा रोकते नहीं?
-पापा महेश चंद्र बिष्ट दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं । अल्मोड़ा में मां प्रेमा बिष्ट और दादी सरस्वती बिष्ट हैं जो हौसला ही देती हैं ।
- क्या बनना चाहती हो ?
-टीचर ।
-प्रोफैशनली डांसर नहीं बनोगी?
-हमारे पहाड के परिवार से इसकी इजाजत मुश्किल है ।
-कौन है प्रिय अभिनेत्री?
-माधुरी दीक्षित की फैन हूं न केवल एक्टिंग बल्कि डांस की भी ।
-कौन सा डांस सबसे पसंद?
- जोराजोरी चने के खेत में । और दूसरा एक दो तीन ,,,,
-डांस करके क्या मिलता है ?
-सारी थकान उतर जाती है और फ़्रेश फिर करती हूं , सर ।
हमारी शुभकामनाएं इस नन्हीं डांसर को ।