9 मई तीन बजे तक उम्मीदवार वापस ले सकेंगे नामांकन पत्रः रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार
जांच के दौरान 27 उम्मीदवारों के 32 नामांकन पत्र वैध पाए गए।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा में 25 मई 2024 को मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार 9 मई को दोपहर बाद 3 बजे तक अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। रोहतक लोकसभा के लिए 27 उम्मीदवारों के 32 नामांकन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए है।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि जिला में लोकसभा आम चुनाव की सभी तैयारियां जारी है। जिला की चारों विधानसभाओं के लिए गठित 1059 मतदान पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों व वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को 3 तीन का ईवीएम हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स अधिकारियों द्वारा इन्हें फार्म 17-सी, पीठासीन अधिकारी डायरी, पीठासीन अधिकारी घोषणा तथा पीठासीन अधिकारी रिपोर्ट, चुनाव प्रक्रिया के तहत राजनीतिक एजेंट, मॉक पोल व वास्तविक पोल के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की हैंड ऑन ट्रेनिंग दी गई।