कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में लगभग 60 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनसीईआरटी की रिसोर्स पर्सन सोनू लोहचब व नीतू गोयत ने प्राचार्य ममता भोला के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के कुल चार सत्रों में रिसोर्स पर्सन सोनू लोहचब और मीनू गोयत ने बच्चों के समग्र विकास के लिए जॉयफुल लर्निंग की सफलता के लिए कक्षा प्रबंधन को सबसे महत्वपूर्ण कारक बताया। उन्होंने कक्षा प्रबंधन के लिए विषय की पाठ योजना, अधिगम सामग्री, विभिन्न बौद्धिक स्तर के बच्चों के लिए विभिन्न योजना आदि विषयों की रचनात्मक व सृजनात्मक तरीके से जानकारी दी। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे बच्चों के समग्र विकास में अहम बताया।