कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिलीभगत कर दोहरे इंजन वाली सरकार चला रहे: शिरोमणी अकाली दल

पंजाब के डीजीपी तथा मुक्तसर पुलिस प्रमुख को मलौट घटना के दौरान कानून व्यवस्था नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए बर्खास्त किया जाना चाहिए

कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के साथ मिलीभगत कर दोहरे इंजन वाली सरकार चला रहे: शिरोमणी अकाली दल

लुधियाना: पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर दोहरे इंजन वाली सरकार चला रहे हैं। उन्होने पंजाब के डीजीपी तथा मुक्तसर जिला प्रमुख की हाल ही में मलौट में हुई घटना के लिए कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में नाकाम रहने के लिए बर्खास्तगी की मांग की है।

 

सरदार मजीठिया ने पूर्व पार्षद सुरिंदर सिंह ग्रेवाल का लोक इंसाफ पार्टी (एलआईपी) से शिरोमणी अकाली दल में वापिस स्वागत करने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होने श्री सुरिंदर ग्रेवाल को अपनी पूर्व पार्टी में पूरा मान सम्मान  देने का आश्वासन दिया तथा कहा कि एलआईपी को उनके जाने से बड़ा झटका लगा है।

 

उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह  केंद्र सरकार के साथ तय मैच खेल रहे हैं तथा साथ ही पंजाब  में मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं कहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अनाज की सरकारी खरीद के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना का विरोध करने की कभी कोशिश नही की । ‘ मुख्यमंत्री ने योजना लागू करने के लिए केवल एक साल की मांग की थी जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह मोदी के आदेशों को लागू करने के लिए कमर कस रहे हैं। यही कारण है कि उन्होने पंजाब में इस योजना को लागू करने का विरोध करने के लिए कभी भी मुलाकात नही की।

 

सरदार मजीठिया ने कहा कि डीबीटी योजना, जिसमें किसानों के खातों में अनाज की खरीद के लिए सदियों पुरानी प्रथा से हटकर जोकि आढ़तियों के माध्यम से होती थी को यूपीए सरकार द्वारा बदल दिया गया है। उन्होने कहा कि हालांकि तत्कालीन मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल ने डाॅ. मनमोहन सिंह पर इस योजना को पंजाब में लागू न करने दबाव डालकर इसे रूकवा दिया  था।

 

एक सवाल के जवाब में सरदार मजीठिया ने  मलौट की घटना के बारे  जिसमें अबोहर के विधायक अरूण नारंग पर हमला हुआ था कहा कि कांग्रेस सरकार अपने नागरिकों की रक्षा करने में असमर्थ है। उन्होने कहा कि राज्य पुलिस अपने कर्तव्य का पालन करने में विफल रही है। उन्होेने कहा ‘ पंजाब के डीजीपी तथा मुक्तजर जिला पुलिस प्रमुख दोनों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। सरदार मजीठिया ने भाजपा से कहा कि वह आत्ममंथन करे कि वह ऐसी स्थिति क्यों पैदा कर रही है जिससे कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होेने कहा कि किसान प्रदर्शनकारियों को भी संयम बरतना होगा तथा कहा कि उनपर हत्या का आरोप दर्ज करना भी सरासर गलत है।

 

सरदार मजीठिया ने मुख्यमंत्री पर लोगों की पीड़ा को न समझकर लाॅकडाउन को लंबा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। उन्होेने कहा कि लाॅकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लोगों को आर्थिक पैकेज देकर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने के बजाय कांग्रेस सरकार बिजली की दरों में बढ़ोतरी के साथ साथ पेट्रोल तथा डीजल पर वैट भी बढ़ा रही है। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था तहस नहस हो चुकी है तथा पंजाब में कोई विकास नही हो रहा है।

 

इस अवसर पर विधायक दल के नेता शरनजीत सिंह ढ़िल्लों तथा मनप्रीत सिंह अयाली भी उपस्थित थे।