कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित

कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन विषयक एक दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को उद्योग जगत की नवीनतम जानकारियों से अवगत करवाया गया।

प्रतिष्ठित डेल्ट्रॉन टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. भारत के सीईओ और सह संस्थापक अनुपम आनंद ने इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करते हुए वर्तमान समय में उद्योग सेक्टर में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों का प्रभावी रिज्यूम बनाने, साक्षात्कार कौशल विकसित करने तथा रोजगार के नए अवसरों की खोज के लिए मार्गदर्शन दिया।

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए बताया कि बाजार की जरूरतों के अनुसार विद्यार्थियों को अपने कौशल एवं ज्ञान में वृद्धि करने में यह कार्यशाला सहायक होगी। इस दौरान सीसीसीपी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत, डॉ. अरुण हुड्डा, डॉ. अमन वशिष्ठ समेत सीसीपीसी स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।