तिलयार एसआईएचएम में स्कूली विद्यार्थियों के लिए करियर परामर्श सत्र आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। गांव खेड़ी साध स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सोमवार को स्थानीय तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) का शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने विद्यार्थियों को संस्थान में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों व इस क्षेत्र में मौजूद करियर संभावनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान विद्यार्थियों को फूड एंड बेवरेज सर्विस, हाउसकीपिंग, किचन, फ्रंट ऑफिस सहित अन्य विभागों के बारे में भी बताया गया। डॉ पंकज सिंह ने विद्यार्थियों को पर्यटन उद्योग में मौजूद संभावनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि होटल एंड टूरिज्म एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें महारत हासिल कर वे एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं। विद्यार्थियों को उनके करियर चुनाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्कूल प्राध्यापक सुनीता राठी व संतोष भी मौजूद रहे। स्कूल प्राचार्य सुनीता खासा ने इस कैरियर परामर्श सत्र के आयोजन के लिए एसआईएचएम की प्राचार्य भानु विग एवं अन्य स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।