कार्निवल महोत्सव विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय के बीच उत्सव एवं संस्कृति के आदान-प्रदान का एक मंच हैः डॉ. वंदना बिश्नोई
हिसार, गिरीश सैनी। गुजवि के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम आकृति के सौजन्य से एचएसबी कार्निवल संगम 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि गुजवि की प्रथम महिला एवं प्रतिष्ठित शिक्षाविद डॉ. वंदना बिश्नोई ने शिरकत की। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर वीना छोकर भी उपस्थित रही। अध्यक्षता एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने की।
मुख्यातिथि डा. वंदना बिश्नोई ने कहा कि कार्निवल महोत्सव विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय को उत्सव एवं संस्कृति के आदान-प्रदान के एक मंच पर लाता है। उन्होंने कहा कि खुशी किसी गतिविधि को खत्म करने में नहीं, बल्कि उसमें आपकी बेहतर प्रतिभागिता से मिलती है।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मार्केटिंग एवं सेल करना सिखाया जाता है। ताकि एमबीए के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियों में निपुण हो सकें।
एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने अपने स्वागत सम्बोधन में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी व्यापारिक गतिविधियों को बारीकी से समझ सकते हैं तथा उन्हें व्यापार में लाभ-हानि तथा अन्य पहलुओं के बारे में व्यावहारिक जानकारी मिलती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रोमांचक गतिविधियों एवं प्रदर्शनी के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए।
धन्यवाद सम्बोधन प्रो. राजीव कुमार ने किया। इस दौरान विभाग के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल, डीन ऑफ स्पोर्ट्स प्रो. दलबीर सिंह, प्रो. अंजू, प्रो. श्वेता, प्रो. दीपा मंगला, डॉ. मोनिका, प्रो. वंदना पूनिया, मृणालिनी नेहरा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।