पौधारोपण कर मनाया 30वां विवि स्थापना दिवस
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के सीएसई विभाग ने पौधारोपण कर 30वां विवि स्थापना दिवस मनाया। कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए समस्त विवि परिवार को शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि ये पहल प्रेरणादायक है।
इस दौरान बीटेक सीएसई बैच -1 तृतीय वर्ष ने 60 सिल्वर ओक के पौधे लगाए। बागवानी विभाग के पाला राम ने इस आयोजन में सहयोग दिया। विद्यार्थियों ने यह पहल डॉ. अनुपमा सांगवान के मार्गदर्शन में की। विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान, डॉ. सुधांशु सहित सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।