आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिव मुनि जी महाराज जी की 50वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष में आयोजन
लुधियाना, 15 मई, 2022: ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानाक्वासी जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा पंजाब जोन 2 की तरफ से दिनांक 14 मई को हंबड़ां रोड स्थित दंडी स्वामी गौशाला में गायों को रोटी चारा डालकर जीव दया के रूप में वर्तमान आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिव मुनि जी महाराज जी की 50वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष में मनाया गया। इस कार्यक्रम में युवा शाखा के अध्यक्ष दीपांशु जैन, जनरल सेक्टरी अभय जैन, वाइस प्रेसिडेंट रोहित जैन, राष्ट्रीय मंत्री कुणाल जैन,एग्जीक्यूटिव मेंबर रोहित जैन, एग्जीक्यूटिव मेंबर राहुल जैन, मीडिया सेक्टरी मुकेश जैन और महक जैन मीडिया सेक्रेटरी और शिनम जैन संगठन मंत्री की विशेष उपस्थिति रही।