केंद्र एवं प्रदेश सरकार आमजन को घर-घर जाकर दे रही योजनाओं का लाभः भाजपा नेता भारत गिरधर

मौके पर ही जरूरतमंदों को बना कर दिए आयुष्मान कार्ड।

केंद्र एवं प्रदेश सरकार आमजन को घर-घर जाकर दे रही योजनाओं का लाभः भाजपा नेता भारत गिरधर

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश के आमजन को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दी जा रही आयुष्मान योजना का लाभ घर-घर जाकर दिया जा रहा है। प्रदेश भाजपा द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत  पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के दिशा निर्देशों अनुसार घर-घर जा कर आमजन को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। ये बात युवा भाजपा नेता भारत गिरधर ने मंगलवार को स्थानीय संत नगर एवं छोटू राम चौक पर आमजन को आयुष्मान योजना के बारे में बताते हुए कही। इस दौरान मौके पर ही लोगों को तुरंत आयुष्मान कार्ड भी बनाकर दिए गए।

युवा भाजपा नेता भारत गिरधर ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई गई आयुष्मान योजना के बाद अब कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा। आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना के पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकता है। इस मौके पर मोनू, सोनू, पवन, संदीप, दीपक, परविंद्र, मोहित सहित अन्य को मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए।