केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीब पात्र व्यक्तियों को पहुंचा रही है सीधा लाभः मेयर मनमोहन गोयल
रोहतक, गिरीश सैनी। मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय की भावना के साथ गरीब पात्र लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा रही है। नरेंद्र मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में वंचित पात्र गरीबों को मौके पर योजनाओं का लाभ दिला रही हैं।
मनमोहन गोयल नगर निगम के वार्ड 22 के लिए सुनारिया कलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है ताकि कोई भी नागरिक भूखा न रहे। सरकार द्वारा पक्के मकान से वंचित गरीब पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान भी दिए जा रहे हैं।
इस दौरान विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर मौके पर वंचित पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया। उपस्थित जन को लघु फिल्मों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी सुनाया गया। लाभार्थियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत अनुभव साझा किए।