दीवाली पर दो घंटे पटाखा चलाने की छूट देकर हिंदुओ की भावनाओ का सम्मान करे केंद्र सरकार: व्यापार मण्डल
एनजीटी द्वारा दिवाली पर पूरे भारतवर्ष में पटाखों पर लगाए गए बैन पर किया गया रोष व्यक्त
लुधियाना: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक माता रानी चौक कार्यालय में राज्य महासचिव सुनील मेहरा राज्य सचिव महिंदर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़ चेयरमैन पवन लहर की अध्यक्षता में की गई, जिसमें एनजीटी ने दिवाली पर पूरे भारतवर्ष में पटाखों पर लगाए बैन पर रोष प्रकट किया गया।
इस अवसर पर राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि 491 वर्षों बाद सुनहरा अवसर आया है जिस में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर पर लाखों दीपो से रोशनी की जाएगी। परंतु एनजीटी ने दिवाली पर पूरे भारतवर्ष में जो बैन लगाया है उससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हुए कहा कि दीपावली हिंदुओं का पावन पर्व है। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में पराली जलाई जाती है और लाउडस्पीकर चला कर ध्वनि प्रदूषण होता है। उस समय सरकार मूकदर्शक बनी रहती है। आज जब हिंदुओं का पावन दीवाली त्योहार आया है तो एनजीटी ने ऐसा फरमान जारी कर दिया जिससे पूरे हिंदू वर्ग में रोष की लहर फैल गई। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से दिवाली वाले दिन 2 घंटे पटाखे चलाने की इजाजत की मांग की ताकि हर हिंदू दीपावली के इस त्यौहार को धूमधाम से मना सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण मार्किट पहले से ही मंदी चल रही है। ऊपर से एनजीटी द्वारा यह बयान लगाकर पटाखा व्यापारियों को मौत के कुआं में धकेला जा रहा है। इससे छोटे बड़े पटाखा व्यापारियों का करोड़ों रुपयों का नुकसान हो जाएगा।