यूनिवर्सिटी की पाॅजिटिव इमेज बनाने का चैलेंज: प्रो दलबीर सिंह 

यूनिवर्सिटी की पाॅजिटिव इमेज बनाने का चैलेंज: प्रो दलबीर सिंह 
प्रो दलबीर सिंह।

-कमलेश भारतीय 
यूनिवर्सिटी की पाॅजिटिव इमेज बनाने का चैलेंज प्रतिदिन रहता है । हम अपनी यूनिवर्सिटी की मार्केटिंग क्यों न करें ? यह कहना है गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के एमबीए के प्रो व डायरेक्टर पब्लिक आउटरीच एंड सोशल मीडिया दलबीर सिंह का । वे मूल रूप से करनाल के निकट गांव निठोड़ी निवासी हैं और प्राइमरी तक की शिक्षा वहीं से की । इसके बाद मैट्रिक पटहेड़ा से की और ग्रेजुएशन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से। बाद में एमबीए मार्केटिंग में गोल्ड मेडल । फिर लाॅ और इसके बाद जर्नलिज्म और योगा में डिप्लोमा। पीएचडी भी ।
 

-पहली जाॅब ?
-दिल्ली नोएडा का यूनाइटेड स्टेट्स कम्पनी का मैनेजर। 
-फिर?
-कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अपने ही काॅलेज यूनिवर्सिटी काॅलेज में लेक्चरर । 
-इसके बाद गुजवि में कब से ?
-सन् 2005 अक्तूबर से ।
-प्रो कब बने?
-पिछले साल। 
-डायरेक्टर सोशल मीडिया का क्या फर्ज ?
-अपनी यूनिवर्सिटी की पाॅजिटिव इमेज बनाना और समाज कल्याण कार्यों की जानकारी देना ।हम अपनी यूनिवर्सिटी की मार्केटिंग क्यों न करें ? 
-कितने सदस्य हैं आपकी गुजवि विचार वाटिका के ?
-लगभग 9700 सदस्य हैं ।
-कोई और शौक ?
-जूडो खिलाड़ी भी हूं और हरियाली बहुत पसंद है ।
हमारी शुभकामनाएं प्रो दलबीर सिंह को ।