भाषण प्रतियोगिता में चंचल, पोस्टर मेकिंग में आस्था प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के एनएसएस सेल द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट और विभिन्न कॉलेजों के 200 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एनएसएस समन्वयिका डॉ. सविता राठी ने बताया कि 48 प्रतिभागियों ने भारतीय संविधान से संबंधित विषयों पर पोस्टर बनाए, जबकि 27 स्वयंसेवकों ने भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच संचालन शोधार्थी दीक्षा और सविता ने किया। समापन वक्तव्य डॉ. अंजू पंवार ने प्रस्तुत किया।
भाषण प्रतियोगिता में चंचल शर्मा प्रथम, अलंकृता त्यागी दूसरे तथा अंकिता तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार दक्षिता व मंदीप को मिला। पोस्टर मेकिंग में आस्था प्रथम, आशीष दूसरे तथा निशा बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार राधिका व भूमिका को मिला।