केमिस्ट्री की छात्रा डिंपल को स्व. प्रो. पी.पी. सिंह मेमोरियल छात्रवृत्ति दी गई
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के केमिस्ट्री विभाग की छात्रा डिंपल को स्व. प्रो. पी.पी. सिंह मेमोरियल छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि केमिस्ट्री विभाग के टॉपर विद्यार्थी को दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति के तहत सत्र 2024-25 के लिए 12000/- रुपये की राशि तृतीय सेमेस्टर की छात्रा डिंपल को प्रदान की गई है। केमिस्ट्री विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. के.सी. सिंह ने छात्रा डिंपल को सम्मानित करते हुए यह छात्रवृत्ति प्रदान की। प्रो. देवेंद्र सिंह ने छात्रा डिंपल को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रो. पी.एस. कादयान, डॉ. प्रीति बूरा दून, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. हरिओम एवं डॉ. कोमल जाखड़ मौजूद रहे।