शतरंज प्रतियोगिता का खिताब वरूण व दीप्ति के नाम
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में जारी अंतर विभागीय पांच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला और पुरुष वर्ग के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंतिम चरण में मुकाबला पुरुष वर्ग में वरुण व ऋषभ तथा महिला वर्ग में दीप्ति व सुगंधा के बीच हुआ जिसमें पुरुष वर्ग में वरुण व महिला वर्ग में दीप्ति ने मुकाबला जीता। प्राचार्य डॉ अनिल तनेजा ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खेल समिति के सदस्य डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ संदीप कुमार, डॉ रजनी कुमारी, डॉ प्रवीन शर्मा, मौसम व सुमित कुमार मौजूद रहे।