चेतना और सिकंदर की पेंटिंग एग्जिबिशन
-कमलेश भारतीय
हिसार के चित्रकार भाई बहन चेतना और सिकंदर की पेंटिंग्स की एग्जिबिशन नगर के एक होटल मस्टर्ड में लगी है जिसका उद्घाटन श्रीमती कविता अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर डाॅ विवेक , वेद प्रकाश चित्रकार , नीलम सुंडा , अपूर्वा , राकेश अग्रवाल, सतीश कुमार और अन्य मौजूद थे ।
पेंटर आर्टिस्ट्स के पिता वेद प्रकाश चित्रकार ने बताया कि ये बाइस पेंटिंग्स चेतना जीवन दर्शन पर मुख्यतः आधारित हैं । उनके अनुसार चेतना जीवन दर्शन ज्ञान व ध्यान से हटकर एक विज्ञान है जिसको पाने के लिए किसी ज्ञान या ध्यान की जरूरत नहीं । यह तो जीवन में स्वतंत्र घटने वाला विज्ञान है । इसी थीम को मेरे दोनों बच्चों ने अपनी पेंटिंग्स में उतारने की कोशिश की है ।
चेतना व सिकंदर बचपन से ही अपने चित्रकार पिता वेदप्रकाश के पदचिन्हों पर चल कर पेंटर आर्टिस्ट ही बने । अब तक इनकी अनेक प्रदर्शनियां लग चुकी हैं और हिसार के बाहर देश विदेश में भी इनकी धूम है । रंगों को कैसे खूबसूरत पेंटिंग्स में बदल सकते हैं , यह एग्जिबिशन इसका एक खूबसूरत उदाहरण है।