मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 नवंबर को करेंगे रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन
रोहतक, गिरीश सैनी। दीपावली के अवसर पर सरकार ने रोहतक वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 नवंबर को भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज क्रॉसिंग नंबर 60 (कच्चा बेरी रोड) को जनता को समर्पित करेंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज डॉ मंगल सेन एलिवेटेड रोड से जोड़ा गया है। इस रेलवे ओवरब्रिज के चालू होने से वैश्य कॉलेज, अनाज मंडी, सुनारिया व अन्य कॉलोनियों की ओर से शहर में आने वाले नागरिकों को लाभ होगा और बहुत ही कम समय में आवागमन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण पर 45.80 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आई है। इस ब्रिज की लंबाई 1150 मीटर है और 7 मीटर इसकी चौड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस ब्रिज के चालू होने से यातायात जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 नवंबर को सुबह 9:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने अधिकारियों के साथ रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल चहल व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रोहतक के ऐतिहासिक एलिवेटेड फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के उद्घाटन से पहले मीडिया को जारी बयान में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा है कि एलिवेटेड फ्लाईओवर रोहतक के लिए एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट है। पूर्व की सरकारें इस तरह का प्रोजेक्ट जनता को देने की हिम्मत नहीं दिखा पाई, लेकिन रोहतक के लोगों की मांग को पूरा करते हुए राज्य की भाजपा सरकार ने इसे कर दिखाया है। कच्चा बेरी रोड पर 24 घंटे में करीब 9 घंटे रेलवे फाटक बंद रहती थी और 80 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती थी, जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहता था।
मनीष ग्रोवर ने बताया कि एलिवेटेड फ्लाईओवर चालू होने के बाद न केवल रोहतक शहर के लाखों लोगों को फायदा होगा, बल्कि कच्चा बेरी रोड पर आने वाले सुनारियां, बालंद, रिटोली कबूलपुर, गरनावठी, सुडाना समेत आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोगों को भी इसका सीधा लाभ होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए ग्रोवर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट रोहतक के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।