नशा मुक्त हरियाणा अभियान की जागरूकता के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से साइकिल रैली को करेंगे रवाना
जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत प्रस्तावित साइक्लोथॉन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नशा मुक्त हरियाणा की जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन के तहत 1 से 25 सितंबर तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह साइकिल यात्रा नशा मुक्ति के नाम प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक सितंबर को करनाल से इस साइकिल रैली को रवाना करेंगे, जो वाया पानीपत-सोनीपत होते हुए 3 सितंबर को रोहतक पहुंचेगी। यह साइकिल रैली सोनीपत से 63 किलोमीटर का सफर तय कर वाया सांपला-रोहतक पहुंचेगी तथा शाम को रोहतक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह साइकिल रैली 4 सितंबर को रोहतक से काहनौर होते हुए झज्जर पहुंचेगी। पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी पंकज नैन ने करनाल, रोहतक, सोनीपत व पानीपत जिलों के उपायुक्तों से साइक्लोथॉन की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, नगराधीश मुकुंद तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक व जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।