मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पहली किस्त जारी की
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला के 1502 पात्र लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित हुई 6 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि।

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के प्रदेश के लगभग 36 हजार लाभार्थियों के बैंक खातों में मकान निर्माण के लिए प्रथम किस्त के तौर पर लगभग 150 करोड़ रुपए वित्तीय सहायता के रूप में हस्तांतरित किए। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि इस योजना के तहत जिला के 1502 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में 6 करोड़ 75 लाख 90 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित हुई है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर सर को छत उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्घ है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन किस्तों में पात्र परिवारों को पक्का मकान निर्माण के लिए एक लाख 38 हजार रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। प्रथम किस्त के तौर पर 45 हजार, दूसरी किस्त के तौर पर 60 हजार तथा तीसरी किस्त के तौर पर लाभपात्रों को 33 हजार रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त योजना के लाभ पात्रों को 90 दिन की मनरेगा के तहत मजदूरी एवं शौचालय के लिए 12 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्य लाभपात्रों को भी वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है, जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में पात्र परिवारों को प्लॉट उपलब्ध करवाए जाते है ताकि वे पक्के मकान का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लिए पंजीकरण जारी है।