पटियाला में एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रतिबंधित क्षेत्र से 35 लाख की नकदी लेकर एक बच्चा फरार
सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
एस के शौरी
खन्ना, 3। अगस्त, 2022 : पटियाला में एसबीआई की मुख्य शाखा के प्रतिबंधित क्षेत्र से 35 लाख की नकदी लेकर एक बच्चा फरार, सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना एसबीआई की मुख्य शाखा में हुई, जो प्रतिबंधित क्षेत्र है। यानी यहां बैंक का कैश पड़ा है और वहां कोई प्रवेश नहीं कर सकता।
लेकिन, आज एक बच्चा नोटों से भरा बैग लेकर यहां से फरार हो गया। बैंक के कर्मचारियों के मुताबिक यह कैश एटीएम में जमा करने के लिए रखा गया था और इसमें 35 लाख कैश थे।
इस घटना के बाद बैंक के कर्मचारी आक्रोशित हो गए। सीआईए टीम के प्रभारी निरीक्षक शमिंदर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।