माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हुआ बाल संस्कार कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित बाल संस्कार कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
हिमांशु ग्रोवर ने ट्रस्ट द्वारा दी जा रही सनातन धर्म की शिक्षा के कार्य की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान सुशील गुप्ता, गोविंद राम सिंघल, राजीव जैन, पवन गोयल, संजय चावला, हरिप्रकाश गुप्ता, कविता जांगड़ा, नरेश जैन सहित अन्य मौजूद रहे।