समर कैंप में बच्चे सीख रहे कैलीग्राफी, आर्ट-क्राफ्ट तथा डांस के गुर
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी क्लब द्वारा संचालित समर कैंप में बच्चे कैलीग्राफी, आर्ट-क्राफ्ट तथा डांस के गुर सीख रहे हैं।
फैकल्टी क्लब के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र राठी ने बताया कि कैंपस के बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर रखकर उनकी रचनात्मक कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से इस समर कैंप का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समर कैंप में 5 से 15 वर्ष आयुवर्ग के 52 बच्चें भाग ले रहे हैं। यह समर कैंप 14 जून को संपन्न होगा। फैकल्टी क्लब के सचिव डा. हरि मोहन, डा. सोनू तथा डा. अरूण हुड्डा इस समर कैंप का संचालन एवं समन्वयन कर रहे हैं। इस समर कैंप में ज्योति कैलीग्राफी, हिमांशी आर्ट एंड क्राफ्ट तथा उपासना डांस की ट्रेनिंग बच्चों को दे रही है।