हस्तलेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
रोहतक, गिरीश सैनी। बाल दिवस के उपलक्ष्य में एलपीएस बोसार्ड द्वारा हस्तलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 720 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, डॉ विकास सिवाच, रिशु सिवाच, राजकुमार खन्ना, डॉ मयंका बत्रा सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रतियोगिता को पांच वर्गों में विभाजित किया गया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को 2100, 1100 व 500 रुपये का नकद इनाम दिया गया।
मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि बच्चों के हुनर को आगे लाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। उन्होंने उपस्थित जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सीमा सचदेवा, रेशमा मल्होत्रा, तरुणा अनेजा, दीप्ति अरोड़ा व पायल ने निभाई। इस दौरान राजीव जैन, शीतल, सन्नी निझावन सहित अन्य मौजूद रहे।