ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बोहला (सोनीपत), गिरीश सैनी। ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल, बोहला के वार्षिकोत्सव में गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादयान ने शिरकत की। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल ज्ञान अर्जित करने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक योगदान देने का आधार भी है।
विधायक कादयान ने शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षा में अनुशासन, नैतिक मूल्यों और उत्कृष्टता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं और उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रेरणा दें। वार्षिकोत्सव में छात्रों द्वारा पेश की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन का मन मोह लिया। इस दौरान समस्त स्कूल स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।