उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में बाल उत्सव 2024 में बच्चे दिखा रहे प्रतिभा
एकल नृत्य में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, समूह नृत्य में विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल प्रथम।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित बाल उत्सव 18 अक्टूबर को संपन्न होगा। बुधवार को उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया, नोडल ऑफिसर अशोक शर्मा, नीलम दलाल, संदीप फोगाट मौजूद रहे। एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें मंच देने का कार्य करते हैं। निर्णायक मंडल में प्रभा, जसवंती, सुनीता, ऋतु, पुष्करणा, नितिन, मनीषा, लता, मोनिका, गीता रेखा, सविता महिमा, सविता, गीतांजलि शामिल रहे।
बॉक्स-
ये रहे परिणामः
हिंदी लेखन में स्कॉलर रोजरी स्कूल से बिस्मित कौर प्रथम, आरपीएस स्कूल से तनिष मलिक द्वितीय, स्वामी नित्यानंद से दीपाली व जॉन वेस्ले स्कूल से विवान डाबी तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी लेखन में हिंदू पब्लिक स्कूल से ऊर्जिता प्रथम, द सिल्वर ओक स्कूल से हन्नी द्वितीय, स्वामी नित्यानंद स्कूल व जैन पब्लिक स्कूल से योगिता तृतीय स्थान पर रही। बेस्ट ड्रामेबाज में अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल से गार्गी प्रथम, विद्याश्री स्कूल से प्रिशा जैन द्वितीय, जॉन वेस्ले स्कूल से जनक चावला तृतीय व शाइनिंग स्टार स्कूल के अयांश गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। फैंसी ड्रेस में जीडी गोयनका स्कूल से युवान प्रथम, पठानिया पब्लिक स्कूल से आरवी द्वितीय, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल से मूल्या व विद्याश्री इंटरनेशनल से अनन्या तृतीय तथा स्कॉलर रोजरी स्कूल से बीसमित कौर व अगस्त्य स्कूल से अल्वीना को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।
कार्ड मेकिंग में डीएवी स्कूल से दिशा शर्मा प्रथम, जैन पब्लिक स्कूल से मेघा द्वितीय, आरपीएस से अमन व एमडीएन स्कूल से रिया कादयान तृतीय स्थान एवं मॉडल स्कूल से प्रनाया का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया गया। क्ले मॉडलिंग में जेपी इंटरनेशनल स्कूल से कनक प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल से सीमन द्वितीय, उपकार हाई स्कूल से नमन व पठानिया वर्ल्ड कैंपस से प्राची तृतीय तथा महिंद्रा मॉडल स्कूल से हिमानी और आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। एकल नृत्य में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, पीएम मॉडल स्कूल अंबेडकर चौक द्वितीय तथा अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। समूह नृत्य में विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय एवं आईबी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।