दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए आगे आए नागरिकः डीसी धीरेंद्र खड़गटा
निशुल्क शिविर में 141 दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए न केवल परिजनों बल्कि समूचे समाज को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उपायुक्त जिला विकास भवन में भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा आयोजित निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का जीवन सरल बनाने के लिए सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण न होने की वजह से दिव्यांगजनों का जीवन कठिन हो जाता है, लेकिन कृत्रिम उपकरणों के माध्यम से उनके जीवन को सरल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का सहयोग भी है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि जिला स्तर पर एलिम्को के कार्यालय जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। इसके उपरांत दिव्यांगजनों को उपकरण प्राप्त करने के लिए शिविरों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय गांव स्तर पर भी खोले जाएंगे, जहां पर स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे। ये स्वयंसेवक दिव्यांगजनों का न केवल चेकअप करवाएंगे बल्कि उन्हें आवश्यकता अनुसार सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कंपनी से आग्रह किया कि दिव्यांगजनों के आवागमन में और अधिक तेजी लाने के लिए उन्हें मोटर से चलने वाली व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने की दिशा में भी कार्य किया जाए।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्यामसुंदर ने मुख्य अतिथि, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा का स्वागत करते हुए बताया कि इस शिविर में 141 दिव्यांग जनों को 400 अलग-अलग प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भी लगभग 7 लाख रुपए की राशि के उपकरण दिए गए हैं। इन उपकरणों में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी, बैसाखी, कान की मशीन, रोलेटर, सुगम्य केन, सीपी चेयर, वॉकर व कृत्रिम अंग आदि शामिल हैं। उन्होनें बताया कि शेष दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए दिव्यांगजनों को अपने साथ यूडीआईडी कार्ड लाना होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एपीसीपीएल (मानव संसाधन) अतिरिक्त महाप्रबंधक के.श्रीलता, एलिम्को के स्टेट इंचार्ज एस.के. रथ ने भी दिव्यांगजनों को संबोधित किया।