नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जाए समाधानः एडीसी नरेंद्र कुमार
मंगलवार को समाधान शिविर में आई 21 शिकायतें।
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, पेंशन, बिजली, पेयजल और सीवरेज से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करें। जहां भी सीवर के मेन हॉल खुले हैं या ढक्कन जर्जर अवस्था में है उनको तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने मंगलवार को समाधान शिविर के दौरान आई 21 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में यदि कहीं किसी पंचायती या शामलात की जमीन या गली में अवैध कब्जा है तो उसकी निशानदेही कर नियमानुसार हटवाने का कार्य करें ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ जुड़ी हुई हैं। परिवार पहचान पत्र का सही होना जरूरी है। यदि किसी के पहचान पत्र में नाम आदि किसी प्रकार की त्रुटि रहती है तो जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति सरकार की विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है। ऐसे में परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों का समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर के दौरान सप्ताह भर के दौरान प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए बिजली, पानी, राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग आदि जनता से सीधे रूप से जुड़े विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा नागरिकों की शिकायतों पर की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चंड़ीगढ़ मुख्यालय से समाधान शिविरों की समीक्षा करते हैं। ऐसे में अधिकारी समाधान शिविरों में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लें।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।