मतदान जागरूकता साइकिल रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें नागरिक: उपायुक्त अजय कुमार

भयमुक्त होकर प्रत्येक मतदाता करें मतदान: एडीसी वैशाली सिंह

मतदान जागरूकता साइकिल रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें नागरिक: उपायुक्त अजय कुमार
एडीसी वैशाली सिंह।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार (आईएएस) ने बताया कि मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 16 अप्रैल मंगलवार को साइकिल रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि साइकिल को प्रात: 6:30 बजे स्थानीय पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह रैली मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश देते हुए आगे बढ़ेगी। रैली का समापन स्थानीय छोटूराम खेल स्टेडियम में होगा।

अजय कुमार ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस रैली में बढ़-चढक़र हिस्सा ले और प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करके अपने मनपसंद के प्रतिनिधि का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रोहतक जिला प्रशासन शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए लगातार मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करने का काम कर रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह (आईएएस) ने बताया कि साइकिल रैली को पेडल फॉर पारटीसिपेटिव इलेक्शंस का शीर्षक दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत जिला में लगातार गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में इस साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में अधिक से अधिक लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

वैशाली सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करना और किसी भी प्रकार के दबाव और भय से मुक्त करना है, ताकि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को निर्वाचन में आवश्यक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है।