जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध ढंग से मिले नागरिकों कोः उपायुक्त नरेंद्र कुमार
डीसी ने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध ढंग से पात्र और जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। योजनाओं की रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर जरूर अपडेट करें। इसके साथ-साथ विभागों द्वारा समय-समय पर मांगी जाने वाली रिपोर्ट तुरंत मुहैया करवाई जाए।
उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्वामित्व योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, ई-गिरदावरी, अमृत सरोवर, मुख्यमंत्री घोषणा, स्वच्छता अभियान, पीएम सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, आवास योजना, ई-लाइब्रेरी निर्माण, कौशल विकास, हैप्पी कार्ड, सीएम विंडो, पर्यावरण संरक्षण और ई-ऑफिस आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो से संबंधित लंबित शिकायतों का अति शीघ्र समाधान करवाएं। नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना सुनिश्चित करें। निर्माण संबंधित घोषणाओं में जमीन स्थानांतरण का मामला है तो विभाग आपसी तालमेल के साथ उसे पूरा करें। निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता न हो।
इस दौरान नगराधीश अंकित कुमार, कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र सिंह, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, यातायात प्रबंधक नवीन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।