नागरिक लंबित मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाये निपटाराः जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिव्यांग खिलाड़ी को किया गया सम्मानित।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरजा कुलवंत कलसन ने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों का आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारा करवाये। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का स्थाई समाधान होता है तथा इस अदालत में संबंधित पार्टियों की सहमति से निपटारा किया जाता है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने कहा कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 सितंबर 2024 को स्थानीय न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों का निपटारा करवाने के इच्छुक व्यक्ति या पार्टी अपने संबंधित कोर्ट में संपर्क कर सकते है। इस बारे में लीगल अधिवक्ताओं व एडीआर सेंटर में भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने एडीआर सेंटर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान खेरड़ी के सरकारी विद्यालय की छात्रा अंजलि को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अंजली ने ग्रामीण आंचल के कलानौर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करते हुए गत दिनों बैंगलोर में आयोजित पैरा ओलंपिक नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अंजलि की शानदार उपलब्धि पर उनके माता-पिता, विद्यालय के प्राचार्य तथा कोच को बधाई देते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्रा को हर संभव मदद दी जायेगी।
प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. तरन्नुम खान ने भी अंजलि को बधाई दी तथा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला परियोजना समन्वयक रेनू खत्री, प्राचार्य विरेंद्र कटारिया, डीपीई रानी, अधिवक्ता राजबीर कश्यप, संदीप सैनी सहित पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर मौजूद रहे।