नागरिक 22 व 23 दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव में बढ़-चढ़ कर लें भाग :- उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति जिला में 22 व 23 दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इस महोत्सव के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपायुक्त ने नगरवासियों का आह्वान किया है कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 व 23 दिसंबर को स्थानीय सोनीपत रोड स्थित पं. श्रीराम शर्मा रंगशाला में दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ 22 दिसंबर को हवन यज्ञ व प्रदर्शनी के उद्घाटन से होगा। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा गीता के सार पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तथा सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों द्वारा गीता के संदेश पर आधारित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। गीता पर आधारित प्रदर्शनी 22 व 23 दिसंबर को दिन भर आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। इसी तरह 23 दिसंबर को सामूहिक श्लोकोच्चारण, भव्य नगर शोभा यात्रा तथा दीप महोत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।