नगराधीश अंकित कुमार ने समाधान शिविर में सुनी नागरिकों की शिकायतें

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में नगराधीश अंकित कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे दिशा-निर्देश दिए।
नगराधीश अंकित कुमार ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनने के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय एवं नगर निगम कार्यालय में निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
नगराधीश ने कहा कि इन समाधान शिविरों में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली हर शिकायत के निपटारे की कार्रवाई मौके पर शुरू कर रहे है। समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे की प्रतिदिन समीक्षा भी की जाती है तथा लंबित शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे है। इस दौरान सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय दलाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।